फटी एड़ियां हो जाएंगी मुलायम, बस सोने से पहले करें इस होममेड क्रीम का इस्तेमाल

Source:

सरसों का तेल मोम एलोवेरा जेल नारियल का तेल

Source:

फटी एड़ियों की क्रीम कैसे बनाएं? एक पैन में 2 बड़े चम्मच मोम गर्म करें। एक चम्मच सरसों का तेल, एक चम्मच नारियल का तेल और दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिला लें। इसे धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें.

Source:

अपने पैरों को गर्म पानी से धोएं. इसमें अपने पैरों को कुछ देर भिगोने के बाद तौलिये से पोंछकर साफ कर लें।

Source:

फटी एड़ियों की क्रीम कैसे लगाएं? जब पैर सूख जाएं तो उन पर अपनी घरेलू क्रीम लगाएं। इस क्रीम से एड़ियों की अच्छे से मालिश करें।

Source:

Thanks For Reading!

आपके शरीर के इन 5 रोगों को दूर कर सकता है सफेद पेठा

Find Out More